तालाब से मिला अधेड़ का शव

सुदामडीह : सुदामडीह थाना क्षेत्र के पांडेय बस्ती स्थित तेतुलिया बांध तालाब में गिर जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी.

आसपास के लोग जब शौच के लिए उक्त तालाब की ओर गये तो उसे तालाब में गिरा देखा. स्थानीय लोगों की सूचना पर सुदामडीह थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया.

शव की तालासी के दौरान मृतक के पॉकेट से नगदी पांच सौ के अलावा एक मोबाइल नंबर मिला. उक्त नंबर पर फोन करने पर पता चला कि मृतक ब्राहमण बरारी के मोदी भिट्टा का रहने वाला है.

मृतक की पुत्री कल्पना व दामाद भुखल महतो ने शव की शिनाख्त की. कल्पना ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर घर जाने की बात कहकर भीम महतो निकला था.

उसने आशंका व्यक्त किया कि नशे के कारण वह तालाब में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Web Title : DEAD BODY FOUND IN POND