बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

झरिया  : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सुदामडीह ई डब्लू जेड वासरी के पीओ कार्या के समक्ष विभिन्न मागों को लेकर प्रदर्शन व सभा की.

मुख्य अतिथि निरसा विधायक सह यूनियन के महामंत्री अरुप चटर्जी ने कहा कि मोदी सरकार मजदूर विरोधी है. कोयला उद्योग को निजीकरण कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है.

पुरानी यूनियन के कारण कई कार्यकर्ताओं को अपना बलिदान दनेा पड़ा है. श्री चटर्जी ने आरोप लगाया कि ओसीपी प्रबंधन लठैतों के बल पर कंपनी को चला रही है.

ताजा घटनाक्रम पर उगंली उठाते हुए कहा कि नीरज व रंजय सिंह की हत्या ओसीपी प्रतिस्र्पधा के कारण ही हुई है. आरोप लगाया कि अब केन्द्र सराकर को भी बेचने की तैयारी करती दिख रही है.

प्रबंधन साजिस के तहत सुदामडीह वाषरी को मेटेरियल की कमी बता बंद करना चाहती है.

मौके पर निताई महतो, रामबालक सिंह, रमेश महतो, नगेन्द्र सिंह, प्रेम तिवारी, संजय मंडल, हरे मुरारी महतो, मंटु महतो, हीरा महतो, सीकु महतो आदि मौजूद थे.

Web Title : BIHAR COLLIERY WORKERS UNION DEMONSTRATES DEMAND