चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने डीसी व एसपी से की मुलाकात

धनबाद : जिला परिषद कर्मियों के साथ पुराना बाजार चैंबर पदाधिकारियों के बीच हुए विवाद का मामला गहराता जा रहा है.

इस मामले को लेकर चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने डीसी व एसपी से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

जिला परिषद् के कर्मचारियों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

बताते चलें कि 31 मार्च को पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो. सोहराब जिला परिषद् में दुकानों के बकाया किराया जमा करने गये थे.

इसी दौरान परिषद् के तीन कर्मी सुरेश गुप्ता, मणिभूषण सिंह व मो. जावेद के साथ पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो. सोहराब के बीच विवाद हो गया.

अध्यक्ष व सचिव ने परिषद् के कर्मियों के खिलाफ दुव्र्यवहार करने और साथ गए एक हरिजन दुकानदार के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.

परिषद् कर्मचारियों ने भी सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया था.

उसी मामले को लेकर जिला चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल पहले एसपी व बाद में डीसी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा चैंबर प्रतिनिधियों को दिया.

दूसरी तरफ एसपी से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों असर्फी हाॅस्पिटल में आॅपरेशन के दौरान झरिया चैंबर के पदाधिकारी राहुल केसरी की पत्नी भारती केसरी की मौत के मामले की जांच कराने की गुहार लगायी.

एसपी ने इस मामले में भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.

Web Title : DELIGATION OF DHANBAD CHAMBER MET DC AND SP