डीजीपी ने की चैंबर से वीडियो कांफ्रेंसिंग

धनबाद : डीजीपी राजीव कुमार ने धनबाद चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. क्राइम की मौजूदा बढ़ती स्थिति पर डीजीपी ने कहा कि धनबाद में जवानों की संख्या जरूरत से काफी कम है.

नए जवानों की बहाली के बाद क्राइम कंट्रोल हो जाएगा. इसपर चैंबर ने कहा कि आपके पास जो टाइगर मोबाइल की फौज है यह बिलकुल काम की नहीं.

इनका एकदम से अनट्रेंड बिहेब है. डीजीपी ने कहा कि जल्द ही इनकी ट्रेनिंग करायी जाएगी.

अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि चैंबर ने डीजीपी से धनबाद में पुलिस कमिशनरी बनाने की मांग की.

बताया जाता है कि डीजीपी ने उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया.

Web Title : DGP TALK WITH DHANBAD CHAMBERS VIA VIDEO CONFERENCING