धनबाद शहर की सड़कों पर आपराधिक वारदातों का सिलसिला - रंजन झा

धनबाद : शहर में पहले सप्ताह में एक-दो आपराधिक वारदात हो रहे थे. अब तो इसका सिलसिला है. कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जब चोरी-लूट जैसी आपराधिक घटनाएं नहीं हो.

मुख्यालय रांची तक धनबाद में बढ़ते आपराधिक ग्राफ की स्थिति को लेकर चिंतित है.

बार-बार डीजीपी राजीव कुमार धनबाद आ रहे हैं. एसपी ऑफिस का निरीक्षण कर रहे हैं.

डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने भी बीते करीब एक माह में एसपी ऑफिस का दो बार निरीक्षण किया और दोनों ही बार उन्होंने जिला पुलिस के कामकाज पर संतोष जताया.

इस बीच लगातार लूट, चोरियां और डकैतियां होती रही. अवैध उत्खनन अब भी हो रहे हैं.

पुलिस छापा डालती है तो चोर भाग जाते हैं. इधर, कानून व्यवस्था बनाए रखने के तमाम इंतजाम हैं.

टाइगर पेट्रोलिंग, पुलिस के स्पाइ, खुफिया तंत्र, इसके अलावा सेंट्रल फोर्सेज, निजी सुरक्षा बलों आदि का डिप्लायमेंट.

इन सबके बाद भी हर तरफ यहां अपराधियों का राज कायम है. उनकी हुकूमत है. उनका ही धनबाद में सिक्का चलता है.

दिन हो रात, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. पुलिस से महीना, हफ्ता या टिप बाइज की सेटिंग है.

ऐसे अपराधी बेलगाम हैं. रात को नौ बजे तक संभ्रांत घर चले जाना बेहतर समझते हैं.

मुहल्ले के दादाओं का अलग आतंक है. सवाल है कि उनसे सेटिंग रखनेवाले आखिर उन्हें कैसे सुधारेंगे.

Web Title : GROWTH OF CRIME RATE IN DHANBAD

Post Tags:

Crime Police