7 अप्रैल से टीकारण अभियान

धनबादः धनबाद जिले में बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान की शुरुआत आगामी सात अप्रैल से होगी.

जिले में अब तक लगभग सत्तर फीसदी बच्चों को संपूर्ण टीका लगाया जा चुका है.

सभी सातों टीका बच्चों को लगाने के लिए मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत अभियान आरंभ होगी.

इस अभियान के तहत आगामी चार माह में जिले के सभी बच्चों को सभी तरह के टीके लगा दिये जाएंगे.

उक्त निर्णय धनबाद समाहरणालय में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक के बाद लिया गया.

उपायुक्त कृपानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएस समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे.

Web Title : VACCINATION PROGRAM FROM 7 APRIL