ई रिक्शा की मांग पर उतरे रिक्शा चालक

धनबाद : धनबाद के रिक्शा चालको ने झारखण्ड रिक्शा चालक संघ के बैनर तले ई-रिक्शा की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. संघ के संस्थापक प्रेम बच्चन दास ने बताया कि सरकार डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए गरीब रिक्शा चालको के बीच ई-रिक्शा की सुविधा देने का निर्णय लिया है.

यह स्वागत योग्य निर्णय है पर ई-रिक्शा के लिए प्रत्येक रिक्शा चालको से 25 हजार अग्रिम राशि मांगी जा रही है जिसे दे पाने में गरीब रिक्शा चालक असमर्थ है साथ ही संघ की मांग है कि ई रिक्शा को कामर्सियल से दुर रखा जाय.

Web Title : DEMAND FOR E RICKSHAWS