सभी स्कूलों का समय बदलने का उपायुक्त का निर्देश

धनबाद : कोयलांचल में हर रोज बढती गर्मी एवं तपती धूप को देखते हुए उपायुक्त कृपानंद झा ने जिले में संचालित सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का निर्देश शुक्रवार को जारी किया. डीईओ को कहा गया है कि सभी स्कूलों में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही कक्षाएं चलाई जाय.

उपायुक्त के निर्देश के बाद डीईओ धर्मदेव राय के दवारा सभी स्कूलो को सुचित कर दिया गया है. बढती गर्मी को देखकर लिये गये इस निणर्य के बाद उपायुक्त के अगले आदेश तक आज से सभी स्कूलो में 6 बजे से 10 बजे तक ही कक्षाएं चलेंगी. ज्ञात हो कि धनबाद की गर्मी हर दिन नया रिकार्ड बना रही है जहां बड़े बुजुर्ग तपती धूप और गर्मी से बयाकुल हो रहे है वही स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ गई.

पिछले दिनो उपायुक्त के निर्देश पर ही कक्षाएं सुबह 6 बजे से 11 बजे तक चलाई जा रही थी पर लगातार बढ रही गर्मी को लेकर उपायुक्त की ओर से समय में नया परिवर्तन किया गया है. बहरहाल , कक्षा के समय में हुए इस नये परिवर्तन से बच्चों को गर्मी से थोड़ी राहत तो अवश्य ही मिलने की सम्भावना है.








 

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER DIRECTED TO CHANGE ALL SCHOOLS TIME