दस दिवसीय हस्त शिल्प मेला शुरू

धनबाद : राष्ट्रीय चेतना संघ की ओर से जिला परिषद मैदान में आयोजित दस दिवसीय हस्त शिल्प मेंले में 75 से ज्यादा स्टाल लगायें गये है जिसमें खादी, शिल्क,जूट के बेहतरीन उत्पाद मिलेंगे. आयोजक धर्मजीत चौधरी ने बताया भदोई का कारपेट, साहरनपुर का फर्नीचर, हस्त निर्मित ढेरो सामाग्री मेले में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है.

झारखण्ड के अलावे बिहार ,बंगाल ,उडि़सा ,छत्तीसगढ ,उत्तरप्रदेश से उत्पाद निर्माता स्टाल लगाने आ रहे है. उन्होने कहा बच्चों के लिए कई मनोरंजन की चीजें मेले में उपलब्ध होगी. महिलाओ के लिए कई आकर्षक हस्त निर्मित श्रंगार प्रसाधन की वस्तुएं स्टाल में उपलब्ध कराई गई है.गृह सज्जा के लिए हर जरूरत के सामान मेले में होगी.

उन्होने कहा लोग शांम 3 बजे से रात्रि के 10 बजे तक मेला का आनंद उठा सकेंगे. 22 अप्रैल से 1 मई तक मेला चलेगी. धर्मजीत चैधरी के अलावे संघीय सदस्य नरेश केजरीवाल, अब्दुल, आशीम, केफी, बैजनाथ महतो, शहनवाज आलम आदि सरहाएाीय भूमिका निभा रहे है.

मेला में प्रवेश निःशूल्क होगा

धर्मजीत चैधरी ने बताया मेला में प्रवेश के लिए किसी प्रकार का शूल्क नही लगेगा हर किसी के लिए प्रवेश निःशूल्क होगा.

सांसद, विधायक होंगे उदघाटण में मौजुद

स्थानीय सांसद पीएन सिंह , विधायक राज सिन्हा के हाथो आज साढे चार बजे मेला का उदघाटण फीता काटकर किया जायेगा.

Web Title : TEN DAYS HANDICRAFT FESTIVAL STARTS