उपायुक्त से मिले बिरहोर जनजाति के लोग

धनबाद : झारखण्ड की विलुप्त होती बिरहोर जनजाति के लिए सरकार द्वारा कई योजनाये चलायी जाती है. लेकिन ये सिर्फ कागजो तक ही सिमट कर रह जाती है. अभी हाल में ही इलाज के अभाव में एक बिरहोर की मौत हो गयी थी जिसके बाद सरकार द्वारा अधिकारीयों को  उनके घर  जाकर उनका हालचाल लेने का स्पष्ट आदेश दिया गया था.

लेकिन  इसके बावजूद भी बिरहोरों को अधिकारी के उदासीन रवैय्या का शिकार होना पड़ रहा है. अधिकारीयों द्वारा किसी तरह की सुध नहीं लेने पर तोपचांची के चालकरी में बसने वाले 45 बिरहोर परिवार खुद चलकर आज धनबाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ,जहाँ उन्होंने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को राखी.

वहीँ उपायुक्त ने बिरहोरों को आश्वाशन दिया  की जल्द ही तोपचांची पहुंचकर इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER MET BIRHOR TRIBES