गम के माहौल के बीच गूंजी खुशियों की किलकारियां, एकलव्य सिंह को पुत्ररत्न की प्राप्ति

धनबाद : धनबाद के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह एवं डॉ. नेहा सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. 

कल संध्या 4:30 बजे पार्क मार्केट स्तिथ पार्क क्लिनिक में संगीता कर्ण की देख-रेख में डॉ. नेहा ने पुत्र जन्म दिया है. माँ और बेटे दोनों स्वस्थ है.

इसके बाद से रघुकुल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

 

रघुकुल में था गम का माहौल
ज्ञात हो करीब 21 मार्च डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बड़े भाई नीरज सिंह की हत्या सरेशाम स्टील गेट पर कर दी गई थी, तब से पूरा परिवार सदमे में था. रघुकुल में चारों तरफ गम का माहौल व्याप्त था.

एकलव्य के पिता बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, इस गम की घड़ी में जख्म पर थोड़ा मरहम लगाने का काम किया है.

Web Title : DEPUTY MAYOR EKLAVYA SINGH BLESSED WITH SON VHILD