जाँचिये और भरिये कार्यक्रम में ग्राहक हुए जागरूक

धनबाद : धनबाद के ग्रीन व्यू पेट्रोल पम्प में गुरु वार को  हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लोगो के द्वारा पेट्रोल की जाँच की गई और ग्राहकों को पेट्रोल सही मिल रहा है की नहीं इसकी जानकारी दी गई.

पुरे कार्यकम का नाम जांचिए और भरिये दिया गया था. इस मौके पर कई लोगो ने पेट्रोल भरने से पहले पेट्रोल की जाँच की और तब पेट्रोल अपने वाहन में भराया.

वही कंपनी के लोगो ने बताया की कुछ माह पूर्व यूपी के कई पेट्रोल पम्प में ऐसा चिप लगाया गया था जिसे दबाने के बाद पेट्रोल वाहन में कम जाता था.

यह मामला प्रकाश में आने के बाद सभी पेट्रोल पम्पो में इस तरह की जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वही पेट्रोल की जाँच करने के बाद ग्राहक भी संतुष्ट दिखे.

Web Title : CHECK AND FILL THE AWARENESS IN THE PROGRAM