विकसित धनबाद का सपना होगा पूराः चन्द्रशेखर अग्रवाल

धनबाद : धनबाद नगर निगम चुनाव के मेयर प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को विभिन्न इलाके में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया.

प्रचार अभियान में वे छोटी खरीकाबाद, हरिजन बस्ती, गोधर पहाड़ी, 26 नंबर केन्दुआ, कुस्तौर, भागाबांध, कच्छी—बलिहारी, वासेपुर झारखंड मैदान के आस—पास के क्षेत्र तथा झरिया के विभिन्न इलाकों में घूमे.

लोगों से मिलकर उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह बल्ला छाप पर वोट देने की अपील की.

उपरोक्त क्षेत्रों में जनता को संबोधित करते हुए शेखर ने कहा कि जनसम्पर्क अभियान में लोगों से मिल रहे स्नेह एवं विश्वास से मन प्रसन्न है.

जनता यूं ही साथ देती रही तो जीत पक्की है.

मेरी जीत धनबाद की उन जनता की होगी जिन्हें आज तक विकास के नाम पर केवल छलावा दिया गया.

उन्होंने कहा कि यहां की जनता बहुत ही धैर्यवान तथा नीर—क्षीर विवेकी है.

अब किसी की हिम्मत नहीं जो देश की कोयला राजधानी को विकास से मरहूम रखे.

एक दूसरी सभा में उन्होंने कहा कि जनता को साथ देने पर विकसित धनबाद का सपना पूरा करके दिखा दूंगा.

धनबाद नगर निगम क्षेत्र की जनता वर्षों से विकास का इंतजार कर रही है.

जल्द ही जनता का वह सपना पूरा होनेवाला है.

खाटू नरेश के दरबार में टेका मत्था

शेखर अग्रवाल ने झरिया भ्रमण के दौरान खाटू नरेश श्याम बाबा के झरिया दरबार में बाबा के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.

इसके साथ ही वे जूलूस में भी शामिल हुए.

कोयला मजदूर संगठन के लोगों से मिले

जनसम्पर्क अभियान के दौरान गोधर में वे कोयला मजदूर संगठन के लोगों से मिले और उन्हें संबोधित किया.

धोबी संगठन का मिला साथ

धोबी संगठन ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है.

सुबह झारखंड मैदान में वे संगठन के लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं.

संतोष एवं विकास के नेतृत्व में इस संगठन ने शेखर को समर्थन देने की घोषणा की.

संगठन के कई सदस्यों ने जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ भ्रमण भी किया.

चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया

जनसंपर्क अभियान के दौरान भागाबांध, केन्दुआ बाजार व वासेपुर में उन्होंने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.    

जनसम्पर्क अभियान में ये साथ थे

गोधर इलाके में रजनीश, अशोक सिन्हा, रामदेव महतो, मनोज तांती, सूरत महतो, सोनू सिंह, राजेश गुप्ता, झरिया में परमहंस सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, पप्पू पंडित, प्रभाष अग्रवाल, गणेश साव, प्रमोद सिंह, सत्यनारायण पंडित और वासेपुर में अरुण राय, रूपेश सिन्हा, एजाज अहमद, शकील राणा, बबलू फरीदी, इशान, जावेद, भोलू खान, शाहिदए पप्पू, जहांगीर, जबन खान, अफजल समेत सैंकड़ों समर्थक साथ थे.

Web Title : DEVELOP DHANBAD DREAM WOULD BE FULFILLED: CHANDRASHEKHER AGRAWAL