आइएसएम में कस्तुरबा स्कूल का लगा समर कैंप

धनबाद : झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में कस्तुरबा स्कूल की छात्राओं का जिला स्तरीय समर कैंप आइएसएम के लोअर ग्राउंड में आयोजित किया गया.

कैंप का उद्घाटन आइएसएम के एसोसिएट प्रोफेसर वी सिंह व डीएसई बांके बिहारी ने किया.

कैंप में 100, 200, 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इसके अलावा लोक नृत्य, एकल गायन, नाटक आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

कैंप में जिले के 6 कस्तुरबा विद्यालय के 700 छात्राओं ने भाग लिया.

Web Title : KASRURBA SCHOOLS SUMMER CAMP BEGIN IN ISM