जरूरतमंदों एवं स्वयं सहायता समूह को बैंक ऋण देने से ना करें परहेज : उपायुक्त

धनबाद : बैंक आम लोगों और जरूरतमंद को ऋण देने से परहेज न करें और न ही स्वयं सहायता समूह (SHG) की  महिलाओं को ऋण देने से परहेज करें.

ये बातें जिले के नए उपायुक्त ए दोड्डे ने  जिले में चल रहे लगभग 250 बैंकों के प्रबंधकों को सम्बोधित करते हुए कहा.

साथ हीं मनरेगा के तहत सरकार की राशि का हो रहे धररले से दुरूपयोग के प्रति भी बैंकों को सचेत रहने को कहा. उपायुक्त आज जिला स्तरीय बैंकर्स के एक कार्यशाला के उद्घाटन में मौके पर धनबाद के टाउन  हॉल बोल रहे थें.

उपायुक्त  के अलावा डीडीसी गणेश कुमार ने भी बैंकर्स को आरबीआई के दायरे में कार्य करने की हिदायत दी, सरकार के जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को देने की सलाह दी.

Web Title : DHANBAD DC A DODDE SAID BANK MUST LOAN TO NEEDY AND SELF HELP GROUPS