धनबाद व रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने कुख्यात सूरज के 9 गुर्गों को किया गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे तथा रांची के एसएसपी ने संयुक्त रूप से एक स्पेशल टीम का गठन कर कुख्यात सूरज सिंह गिरोह के 9 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया.

पत्रकार वार्ता का आयोजन कर एसएसपी मनोज रतन चोथे ने मीडिया को बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से अपने गुर्गों द्वारा रंगदारी वसूलने वाले कुख्यात सूरज के 9 शातीर सदस्यों को विभिन्न क्षेत्र में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुख्यात सूरज के शातीर 9 गुर्गों की एस साथ गिरफ्तारी होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.  

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 पिस्टल तथा 13 राउंड गोली भी बरामद की है. पिस्टल और गोली रांची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शिव शर्मा उर्फ शिवेन्द्र (24), पिता अमन कुमार, शिवरी, थाना मझौल, जिला बेगुसराय, जयप्रकाश शर्मा उर्फ भट्टु (50), पिता सुदर्शन शर्मा, मोहम्मदपुर, थाना विकरम, जिला पटना (बिहार), गणेश कुमार (24), पिता कपिलदेव शर्मा, चाड़, थाना मकदुमपुर, जिला जहानाबाद, रौशन कुमार उर्फ कल्लु (20), पिता शम्भुशरण शर्मा, कमता, थाना परासी, जिला अरवल (बिहार), अनिल वर्मा (27), पिता केदार वर्मा, शिव मंदिर रोड, श्याम मंदिर के पास, थाना झरिया, जिला धनबाद तथा आनंद कुमार (27), पिता देवेन्द्र शर्मा, बख्तर, थाना मेहंदिया, जिला अरवल (बिहार) को रांची पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है. वहीं रवि कुमार राय (20), पिता संतोष राय, तेतुलमारी वेस्ट मोदीडीह कोलियरी, थाना तेतुलमारी, जिला धनबाद, मुकेश राय (25), पिता दिलीप राय, निचितपुर टाउनशीप, क्वार्टर संख्या 37, ईस्ट बसुरिया, थाना ईस्ट बसुरिया ओ.पी., जिला धनबाद तथा राहुल कुमार पासवान (23), पिता सुजीत पासवान, भूली ई-ब्लॉक, सेक्टर 3, क्वार्टर संख्या 483, थाना भूली, जिला धनबाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये शिव शर्मा, रवि कुमार राय, मुकेश राय तथा राहुल कुमार पासवान का अपराधिक इतिहास रहा है.

उन्होंने बताया कि शिव शर्मा पर बैंक मोड़ थाना कांड सं. 1169-15, दि. 30.11.15, धारा 307, 34 भा.द.वि. एवं आर्म्स एक्ट तथा रांची के लालपुर थाना कांड संख्या 365-16, दि. 18.11.16, धारा 385, 379, 307, 120 (बी) भा.द.वि. के साथ कतरास, जोगता, तेतुलमारी, भूली, बरोरा, झरिया तथा धनसार थाना में भी कांड दर्ज है.

वहीं रवि पर जोगता थाना, तेतुलमारी थाना तथा कतरास थाना में भा.द.वि. की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज है.

मुकेश पर भी जोगता तथा बरोरा थाना में एवं राहुल कुमार पासवान पर भूली ओ.पी. में कांड दर्ज है. अन्य अपराधियों का भी अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Web Title : DHANBAD AND RANCHI SPECIAL POLICE ARRESTED 9 MEMBERS OF SURAJ GANGS