सरबजीत के जीवन पर धनबाद के राजेश बनाएंगे सिनेमा

धनबाद : भारत के पंजाब प्रांत के तरनतारन जिले के भीखीविंद गांव के निवासी सरबजीत सिंह के जीवन पर धनबाद के राजेश सिंह सिनेमा बनाएंगे.

सरबजीत को रॉ का एजेंट ठहराकर पाकिस्तान सरकार ने फांसी की सजा सुनाते हुए जेल में बंद कर दिया था.

लाहोर के कोट लखपत जेल में जानलेवा हमले में सरबजीत की मौत हो गई.

पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सिनेमा की शूटिंग अक्टूबर माह में शुरू हो जाएगी.

​िफल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग धनबाद में भी की जाएगी, लेकिन ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग पंजाब में अलग—अलग जगहों पर होगी.

इस ​िफल्म के डायरेक्टर उमंग कुमार हैं. कुमार मेरीकॉम ​िफल्म को निर्देशन भी कर चुके हैं.

इस सिनेमा की बजट 17—20 करोड़ रूपए है. ​िफल्म नायिका प्रधान है.

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रानावत ​िफल्म में मुख्य किरदार निभाएगी.

वैसे दीपिका पादुकोण से बातचीत चल रही है.

बातचीत फाइनल हो जाने पर दीपिका को भी ​िफल्म में लिया जा सकता है.

​िफल्म के नायक का चुनाव अभी नहीं हो पाया है. राजेश ने बताया कि सरबजीत की बहन दलबीर सिंह की इस सिनेमा में मुख्य भूमिका होगी.

दलबीर ने सरबजीत को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने में एड़ी—चोटी की मिहनत की थी.

बहन का भाई के प्रति प्रेम व समर्पण को ​िफल्म में दिखाया जाएगा.

स्थानीय कलाकारों को भी ​िफल्म में मौका दिया जाएगा.

बताते चलें कि सरबजीत नशे की हालत में अपने गांव से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए.

पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें रॉ का एजेंट बताकर जेल में डाल दिया. उन्हें लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद बम धमाकों का आरोपी बनाया गया.

बाद में अक्टूबर 1991 में पाकिस्तानी अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई.

दलबीर ने एड़ी—चोटी एक कर सरबजीत को बेकसूर ठहराए जाने व जेल से रिहाई के लिए पाकिस्तान व भारत सरकार से अपील की.

दलबीर का प्रयास रंग भी ला रहा था लेकिन वह अपने भाई को नहीं बचा सकी.

Web Title : DHANBADS RAJESH WILL MAKE FILM ON SRABJIT LIFE