बिना रजिस्ट्रेशन के नॉन बैंकिंग कंपनी चलाने के मामले में धीरेन रवानी को क्लीन चिट

धनबाद : देश के सात राज्यों में बिना रजिस्ट्रेशन के नॉन बैंकिंग कंपनी व कारोबार चलाने के आरोप में रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेन रवानी पर चल रहे मामले में धनबाद की सीजीएम कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट देकर बाइज्जत बरी कर दिया है.

मामला 2014 का था जब बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मिट्ठू रोड स्थित कार्यालय उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

झारखंड के सांस्थिक वित्त व कार्यान्वयन विभाग के सचिव खुर्शीद अनवर के इस संबंध में जांच के लिए लिखित निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी थी.

इसमें उल्लेख था कि रेनबो ग्रुप का मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी धनबाद में चल रहा है. इसके लिए जरूरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का (सीओआर) सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन जरूरी है.

रेनबो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेन रवानी ने कहा की उन्हें कानून पर पूरा  विश्वास था ये जीत उनकी नहीं लोगो के  विश्वास की हुई है.

Web Title : DHIREN RAVANANI CLEAN CHIT IN RUNNING NON BANKING COMPANY WITHOUT REGISTRATION