कुष्ट कॉलोनी में कपड़े व खाद्द्य सामग्री का वितरण

निरसा : श्याम मित्र मंडल निरसा व्दारा बुधवार को भालजोरिया स्थित महात्मा गाँधी कुष्ट कॉलोनी में मकरसंक्रांति के अवसर पर कपड़े व खाद्द्य सामग्री का वितरण किया.
उक्त अवसर पर श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्त्ताओ ने कहा की,नर सेवा ही नारायण सेवा है.समाज के हरेक तबके को मकर संक्रांति मानाने का हक़ है.समाज के प्रबुद्ध लोगो को समाज में रहनेवाले हरेक तबके का ख्याल रखना चाहिए.हमलोगों ने इसी उद्देश्य से इस वर्ष से यह कार्यक्रम शुरू किया है.मंगलवार को हमारी मंडली ने गोबिंदपुर स्थित निर्मला कुष्ट आश्रम में भी कपड़े व खाद्द्य सामग्री का वितरण किया है.उक्त अवसर पर श्याम मित्र मंडल के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Web Title : DISTRIBUTION OF CLOTHSEDIBLES AT KUSHT COLONY