तोपचांची में भावनात्मक उफान

धनबाद: तोपचांची के चितरपुर में किरण की गुरुवार को अंतिम शव यात्रा निकाली. इसकी हत्या उसके कथित प्रेमी अरसद ने कर दी थी. इसके बाद तोपचांची में हिंसक घटनाएं भी हुई. किरण की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रखा. सभी ने हत्यारे को फांसी दिलाने की कसम खायी.
इधर, पुलिस ने अरसद को ने महुदा से पकड़ लिया है. पुलिस उचित कार्यवाही कर रही है.
इलाके के कई सामाजिक संगठन के लोग लगातार मीटिंग कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. ताकि हत्यारे को फांसी की सजा दिला सकें.

Web Title : EMOTIONAL OUTCRY SAW TOPCHACHI