शिक्षकों का अनशन टूटा, मारपीट और गिरफ्तारी

धनबाद : शिक्षा मित्र और पारा शिक्षकों का अनशन धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार की दोपहर तुड़वा दिया. जबकि, सुबह पारा शिक्षक एचइ स्कूल में काउंसलिंग के दौरान उग्र हो गए थे. तब पुलिस ने चार आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया. तीन मांगों को लेकर बुधवार को झारखण्ड प्रदेश शिक्षा मित्र और पारा शिक्षक संघ धनबाद अनशन कर बैठा था. विधायक सिन्हा ने आश्वासन दिया कि 26 जनवरी के बाद जो भी रिक्तियां रह जाएगी उसकी एक वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी. उसमें पारा शिक्षकों को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा संघ के नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरते जाने के आरोप की जांच का भरोसा डीसी ने दिलाया है. जांच एसडीओ करेंगे. इसके बाद भी संघ की जो भी मांगें हैं वह विधानसभा में रखेंगे. इस आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने आमरण अनशन तोड़ दिया.
उग्र हुए अनशनकारी
सुबह से ही काउंसिलिंग का विरोध कर रहे अनशनकारी उग्र हो गए. पुलिस की सख्ती के बाद एचई स्कूल के बाहर पांच अनशनकारियों को हिरासत में लेकर पुलिस धनबाद थाना ले आयी. इससे बौखलाए अनशनकारियों ने बाहरी अभ्यर्थियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस की मौजूदगी में ही सब कुछ हुआ. यह जानकारी रणधीर वर्मा चैक पर अनशन पर बैठे उनके अन्य साथियों को हुई तो बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर सभी सड़क पर उतर आए और एक घंटा तक रणधीर वर्मा चैक जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस भी पहुंची और अनशनकारियों को सड़क से हटाने की भरसक कोशिश की, लेकिन अनशनकारी मानने को तैयार नहीं थे और लगातार साथियों की गिरफ्तारी को जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह की साजिश बताते हुए विरोध में नारेबाजी करते रहे. अंततः धनबाद थाना प्रभारी अशोक सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी गिरफ्तार साथियों की बिना शर्त रिहाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जमा हटा. 

Web Title : SKIRMISH AND ARRESTS AS STRIKE BREAKDOWN