गायत्री यज्ञ में दी गयी समाज व चरित्र निर्माण की शिक्षा

धनबादः डीजएमएम ग्राउंड में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन सुबह के दस बजे हवन तथा कर्मकांड के माध्यम से व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण व समाज निर्माण का सूत्र जन-जन तक पहुंचाया गया. श्रद्धालुओं के लिए आयोजक ने खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की थी. संध्या संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा प्रस्तुत गाय, गंगा, गायत्री, गुरू और गीता विषय पर शांति कुंज हरिद्वार से आए कथावाचक शशिकांत सिंह ने किया. यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सायंकाल प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाता है. शुक्रवार सुबह यज्ञ स्थल पर बने पंडाल में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आयी देव कन्याएं योग, व्यायाम, जप, ध्यान का अभ्यास कराएगी. इसके बाद सुबह 8 बजे गायत्री महायज्ञ व भिन्न-भिन्न संस्कार जैसे पुंसवन, अन्न प्रासन, नामकरण, विद्यारम्भ प्रारंभ हो जाएगा. यज्ञ के आयोजक दामोदर प्रसाद, रामस्वरूप प्रजापति, रामाश्रय चैधरी, अरविन्द आनन्द, नरेश भट्ट,

Web Title : SOCIAL AND CHARACTER BUILDING EDUCATION IN GAYATRI YAGH