200 श्रद्धालुओं ने श्याम ज्योत का पाठ किया

धनबादः हीरापुर दुर्गा मंडप ग्राउंड में श्याम महोत्सव में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा ज्योत पाठ किया. सुबह 10 बजे अनुष्ठान की शुरूआत हुई. पाठ वाचक कोलकाता से आए संदीप सुल्तानिया थे.

कोलकाता से ही आए नृत्य मंडली ने पाठ के दौरान श्याम प्रभु के जन्म से लेकर शीश दान तक के नाटक का मंचन किया. प्रभु को 56 प्रकार का भोग लगाया गया तथा अलौकिक श्रृंगार किए गए. महोत्सव की शुरूआत वुधवार को हुई थी. शाम 6 बजे शीश दान के साथ महोत्सव का समापन हो गया.

आयोजन श्याम भक्त मंडल हीरापुर के संदीप कटेसरिया, संजय गोयल, रवीन्द्र गोयल, अजीत सिन्हा, ललित अग्रवाल, दिलीप गोयल आदि ने किया था. महोत्सव के पहले दिन वृंदावन से आयी साध्वी पूनम दीदी ने श्याम प्रभु के गुणगान की अमृत वर्षा की. देर रात तक श्रद्धालु भगवान के नाम गुण का कीर्तन श्रवण किया. अग्रसेन भवन में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी.

Web Title : 200 DEVOTEE RECITES SHYAAMJYOT