संगीत संध्या का आयोजन बरवड्डा बाजार समिति चेम्बर करेगा

धनबादः बरवड्डा कृषि बाजार समिति के प्रांगण में 17 जनवरी को संगीत संध्या होगी. इसका आयोजन बाजार समिति चेम्बर आॅफ काॅमर्स बरवड्डा ने किया है. इसमें सरायढ़ेला स्थित ब्लाइंड स्कूल के बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद पीएन सिंह होंगे. कार्यक्रम में धनबाद जिले के सभी 6 विधायक आमंत्रित किए जाएंगे. समिति सभी विधायकों को इस अवसर पर सम्मानित करेगी. सभी चेम्बर अध्यक्ष भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सांसद, सभी विधायकों व चेम्बर अध्यक्षों से अपील किया जाएगा ब्लाइंड स्कूल के विकास के बारे में सोचा जाए. इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक सराफ, सचिव विकास कंधवे, अजय बंसल ने दी

Web Title : BARWADDA BAAZAR SAMITTEE TO ORGANISE MELODY EVENING