हाई टेंशन तार के चपेट में आने से हाईवा जला

निरसा : ई.सी.एल मुगमा क्षेत्र के लाखिमाता कोलियरी के परित्यक्त बी.पी खदान की भराई में लगे हाइवा का डाला हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया.

जिसके कारण हाइवा में आग लग गयी. हलाकि चालक व सहचालक कोई हानि नहीं हुई है.

परन्तु हाइवा बुरी तरह जल गया है. सुचना के लगभग एक घंटे बाद एम्.पी.एल का अग्नि समन दल ने आग पर काबू पाया.

हलाकि एम.पी.एल के अग्नि समन दल के आने के पूर्व ही स्थानीय लोगो ने टेंकर से पानी गिराकर काफी हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया था.

जानकारी के अनुसार एम्.पी.एल के छाई से लाखिमाता कोलियरी के बी.पी खदान की भराई का कम चल रहा है.

बुधवार को लगभग 10:45 बजे हाइवा संख्या JH-21 A 8227 खदान में छाई गिराकर जब वंहा से निकलने लगा.

तभी हाइवा का डाला हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया.

इसके लिए हाइवा का चालक जिम्मेवार बताया जा रहा है.

उसने छाई गिराने के बाद हाइवा का डाला नीचे करने के पहले ही वाहन को आगे बड़ा दिया.

जिसके चलते डाला वंहा मौजूद हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया.

हाई टेंशन तार से संपर्क होते ही हाइवा में आग लग गया.

चालक व सहचालक हाइवा से कूदकर अपनी जान बचाई तथा हो-हल्ला मचाया.

स्थानीय लोग जुटे परन्तु किसी के पास आग पर नियंत्रण पाने का रास्ता नहीं सूझ रहा था.

स्थानीय युवक विद्दुत गोप ने तत्काल इसकी सुचना एम.पी.एल के कण्ट्रोल रम को दी तथा अग्नि समन वाहन को भेजने का आग्रह किया.

परन्तु कण्ट्रोल रुम से सकारात्मक जबाब नहीं मिला.

इसी बीच स्थानीय लोगो ने वंहा से गुजर रहे पानी टेंकर को वंहा लाकर उसका पानी जलते वाहन के ऊपर डाला.

जिससे काफी हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था.

इसी बीच लगभग एक घंटे बाद एम.पी.एल का अग्नि समन वाहन भी वंहा पहुँच गया तथा उसने पूरी तरह आग पर नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की.

जिस हाइवा में आग लगी है वह हाइवा बेलडांगा निवासी बबन तिवारी का बताया जाता है.

 

बिना सुरक्षा के हाई टेंशन तार

जिस स्थान पर छाई धुलाई में लगे हाइवा हाई टेंशन तार की चपेट में आया. उस स्थान पर ही हाई टेंशन तार के बीच से एक बॉस के सहारे केवल का तार भी गुजरा है.

हाई टेंशन तार को बीच से बिना किसी सुरक्षा के केवल तार का गुजरना गैर क़ानूनी है.

अगर कसी तरह हाई टेंशन तार टूट कर केवल के तार के सम्पर्क में आ जाता है तो जितने घरो में केवल का कनेक्शन है उन घरो में भारी मात्रा में जानमाल की क्षति हो सकती है.

निरसा क्षेत्र में ज्यादातर केवल ओपरेटरो ने बिजली के खम्बो के सहारे ही केवल तार को ले गए है.

इस दिशा में न तो बिजली विभाग कारगर कदम उठा रही है और न ही प्रशासन.

Web Title : HYWA BURNS IN TOUCH OF HIGH TENSION WIRE