जिला योग प्रतियोगिता का समापन

धनबाद : कोयला नगर सामुदायिक भवन में धनबाद जिला योग एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय जिला योग प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 36 स्कूलों से भाग लेने वाले साढे चार सौ प्रतिभागियो में 50 से ज्यादा प्रतिभागियो को उनके उन्दा प्रदर्शन के लिए चयन किया गया.

सभी प्रतिभागियों को मेडल और ट्राफी प्रदान किया गया . चयनित प्रतिभागी आगामी दिनो में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के योगासन का प्रदर्शन किया. बच्चों द्वारा दिखाए गए योगसन ने सभी को प्रभावित किया. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि वियतनाम में 3 से 5 सितंबर को होने जा रहे अंतराष्ट्रीय एशियन ग्रुप योगा चैपियन शीप में झारखण्ड के कई बच्चे भाग लेंगे.

Web Title : DISTRICT YOGA COMPETITION FINALE