गरीबो के हक पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नही : रोबिन गोराई

निरसा : तीन महीनों के अंदर सभी को बकाया चावल दिया जायेगा. ये बाते जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने तब कही जब जनवितरण प्रणाली दुकान को ग्रामीणों के द्वारा सील कर दिया गया.

पाथर कुआँ पंचयात अंतर्गत बोडबाड़ी के ग्रामीणों को जनवितरण प्रणाली दुकारदार संचालक निरोदी सोरेन सभी लाभुकों के अंगूठे का निशान मशीन में ले लिया करती थी और दिन तारिक बताकर लाभुकों को मिलने वाला चावल खुद रख लेती थी.

लाभुको ने बताया कि पिछले महीनों का राशन भी नही दिया गया. सिर्फ मशीनों में अंगूठे लेकर बोला गया कुछ दिन बाद राशन आएगा. जब इस अगस्त महीने का राशन लेने गए तो फिर हम सभी को चावल नही आने की बात कह कर अंगूठे देने को कहा.

जिसपर ग्रामीण उग्र हुए और दूकान को सिल कर दिया. सुचना मिलने पर जिप अध्यक्ष ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए सभी को सही तरीके से राशन देने के लिए कहा और तीन महीने में सभी को देने को कहा.

उन्होंने कहा की गरीबो के हक पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

मौके पर चंदन महतों, गणेश, टूलू, अशोक महतो, दिलीप महतों, साहेब, सीमांतो, सपन, प्रविला देवी, आरती, मीरा आदि उपस्थित थे.

Web Title : DO NOT TOLERATE CORRUPTION ON THE RIGHTS OF THE POOR: ROBIN GORAI