ईलाज के दौरान मरीज की मौत

धनबाद : ईलाज के दौरान हुई मरीज की मौत के बाद परीजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया . मरीज की मौत के लिए परीजनो ने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सको को दोषी ठहराया . मामला धनबाद थाना क्षेत्र के अशर्फी अस्पताल का हैं . बताया जाता हैं कि निरसा के रहने वाले 32 वर्षीय सत्येन्द्र कुमार सिंह के पेट में बीती रात अचानक दर्द उठा आनन फानन में परीजन उसे बेहतर ईलाज के लिए अशर्फी अस्पताल मे भर्ती कराया .

रात 10 बजे चिकित्सको ने मरीज को आईसीयु में भर्ती करने के बाद उसका उपचार शुरू किया . देर रात मरीज की तबियत पुन: बिगड़ गई और ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया .परीजनो का आरोप हैं कि पेट दर्द के ईलाज के लिए चिकित्सको ने एक साथ चार -चार इंजेक्शन दे दिया ओवरडोज की वजह से ही सत्येन्द्र की जान चली गई .

परीजनो ने अस्पताल प्रबन्धन एवं चिकित्सको पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पुलिस से लिखित शिकायत की अशर्फी अस्पताल मे ईलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परीजनो के दवारा हंगामा करने की यह पहली घटना नही हैं दो दिन पूर्व ही एक ईलाजरत महिला की मौत पर भी परीजनो ने हंगामा करते हुए चिकित्सको पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था .

अक्सर इस तरह की घटना के बाउजुद न ही मरीज के परीजन और नही अस्पताल प्रबंध नही सबब ले रही हैं .

 

Web Title : DURING TREATMENT THE PATIENTS DEATH