प्रधान लिपिक को घुस लेते किया गिरफ्तार

धनबाद : माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत गोपाल शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो रांची टीम ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रू0 बतौर घुस लेते गिरफ्तार किया . आरोपी प्रधान लिपिक धनबाद में टाउन हॉल स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत थे . शिकायतकर्ता संतोष लाभ करण जीएनएम प्लस 2 कतरासगढ़ स्कुल में लिपिक के पद पर कार्यरत थे जिन्हे 17 फरवरी 2016 को पद से निलंबित कर दिया गया था .


वे पुनः नौकरी पर ज्वाइनिंग के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे जिन्हे प्रधान लिपिक गोपाल शर्मा ने 40 हजार रू0 बतौर घुस देकर पुनः नौकरी दिलाने का सपना दिखाया था . शिकायतकर्ता संतोष लाभ करण ने बताया कि उनका निलंबन एक साजिश के तहत की गई थी जिसमें स्कुल के हेड मास्टर का अहम रोल था .


बार -बार पैसे की मांग करने पर उन्होने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो रांची से की . भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो रांची टीम में शामिल वरीय उपाधीक्षक सतीश झा ने बताया की पुरी जांच पड़ताल के बाद टीम ने आज दबीश दी और गोपाल शर्मा को घुस लेते पकड़ा .

 

Web Title : CHIEF CLERK ARRESTED TAKING BRIBE