मारवाड़ी युवा मंच के नि:शुल्क कैंप का शताधिक लोगों ने उठाया लाभ

झरिया: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (झरिया शाखा) का नियमित कार्यक्रम नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर गुरुवार को आयोजित किया गया.

हर महीने की 27 तारीख को शहर के चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित होने वाली शिविर-शृंखला का लगातार यह चौथा कार्यक्रम था.

प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक चलने वाले के दो घंटे के उपरोक्त शिविर में मधुमेह, रक्तचाप और वजन की जांच मुफ्त में की जाती है.

गुरुवार को कुल 103 लोगों ने इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाया. कैंप में डा. प्रबीर गांगुली एवं डा. नीरज सिंह के दिशा-निर्देशन में पैथॅालॅाजी से जुड़े हर्ष, अखलाक, राज एवं वीरेन्द्र जी ने जांच-कार्य पूरा किया.


कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने के लिए मंच को पदाधिकारियों ने लाइफ लाइन अस्पताल, मातृ-सदन एवं अग्रवाल धर्मशाला प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया

योजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सीमा अगरवाल, पूर्व अध्यक्ष सह मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के सचिव विनोद अग्रवाल, सचिव गणेश मोदी, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक संजय दारुका, अजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, विवेक जालूका, सन्नी कटेसरिया, अमित जालान, नीरज अग्रवाल, सौरभ साह आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.

Web Title : MYM ORGANISED FREE HEALTH CHECK UP CAMP