पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग मे शॉट सर्किट से लगी आग , मरीज भागे

धनबाद : पीएमसीएच की चौथी मंजिल पर अवस्थित शिशु रोग विभाग में रविवार आधी रात के बाद आग लगने से अफरातफरी मच गई.

आग की लपटों को देखकर शिशु रोग विभाग में भर्ती बच्चों को लेकर उनके परिजन बाहर भाग निकले. बगल में अवस्थित हड्डी रोग विभाग के मरीजों को भी अफरातफरी की स्थिति के बीच बाहर निकाला गया.

देर रात तक सभी मरीज गलियारे और पीएमसीएच के बाहर पड़े थे. सुरक्षा के लिहाज से पूरे अस्पताल की बिजली काट दी गई है जिससे गर्मी में सभी मरीजों को परेशानी हो रही है.

बताते हैं कि चौथी मंजिल पर अवस्थित शिशु रोग विभाग के स्वीच बोर्ड के समीप शार्ट सर्किट से रात के करीब डेढ़ बजे आग लग गई. तब अधिकतर मरीज और उनके परिजन सोए हुए थे. आग की लपटों को देखकर वार्ड में अफरातफरी मच गई.

परिजन शिशु रोग विभाग में भर्ती अपने बच्चों को लेकर नीचे की ओर भागे. हड्डी रोग विभाग के मरीजों को लेकर भी उनके परिजन गलियारे में आ गए.

अस्पताल के नर्स, डॉक्टर और चिकित्साकर्मी भी बाहर भाग निकले. अगिन शमन कर्मियों ने देर रात आग पर काबू पाया.

Web Title : FIRE BRIGADE OF SHOT CIRCUIT IN THE INFANTRY DEPARTMENT OF PMCH PATIENTS RAN