राजनीतिक दलों के लिए ईआरओ नेट का शुभारम्भ

धनबाद : उपायुक्त ए. दोड्डे ने आज समाहरणालय कक्ष में ईआरओ नेट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा मतदाताओं तथा राजनीतिक दलों को ई-सेवा प्रदान करने के लिए इसका शुभारंभ किया गया है.

इसके माध्यम से स्वस्थ मतदाता सूची के संधारण एवं निर्वाचन का संचालन सुगम एवं पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा.

उपायुक्त ने बताया कि ईआरओ नेट से मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार आदि समय पर किया जा सकेगा. इससे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यों का सरलीकरण तथा कार्यप्रणाली व दक्षता में सुधार होगा.

उपायुक्त ने कहा कि इसका उद्देश्य संपूर्ण भारत के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक प्लैटफॉर्म पर लाना है. इसके माध्यम से सभी ईआरओ आपस में इलेट्रोलिकली जुड़ जाएंगे.

ईआरओ नेट के माध्यम से मतदाता सूची में व्याप्त एक से अधिक इन्ट्री की समस्या समाप्त हो जाएगी, इसके तहत मतदाता फोटो पहचान पत्र पोर्टेबीलिटी संभव होगी.

मतदाता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अपने आवेदन समर्पित कर सकेंगे. आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी मतदाता को ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.              

Web Title : ERO NET LAUNCH FOR POLITICAL PARTIES