उपायुक्त के साथ राजनितिक दलों की बैठक, 2006 से पूर्व के इवीएम हटाने पर चर्चा

धनबाद : धनबाद उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरनालय सभा कक्ष में राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई. बैठक में 2006 से पूर्व के ईवीएम मशीनों को रिजेक्ट करने के निर्णय पर चर्चा की साथ सबकी सहमती ली गई.

भारत निर्वाचन आयोग ने आने वाले चुनाव के मद्देनजर 2006 से पूर्व के सभी ईवीएम मशीनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में डीसी द्वारा बुलाई बैठक में कांग्रेस , राजद , जेवीएम , बीजेपी , आजसू आदि पार्टियों के प्रतिनिधि के अलावे जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन बिहारी मौजूद हुए.

बैठक में शामिल जेवीएम नेता राजीव शर्मा ने बताया कि सरकार का यह निर्णय सरहानीय है इस निर्णय से चुनाव के वक्त ईवीएम में गड़बड़ी की जो शिकायते मिलती है वह भी दूर होगी.

 

Web Title : MEETING OF POLITICAL PARTIES WITH DEPUTY COMMISSIONER