आठवां अजूबा को चाइल्ड वेलफेयर ने कराया मुक्त

धनबाद : धनबाद के कोहिनूर मैदान में चल रहे डिजनीलैंड मेले में आठवां अजूबा के नाम पर लोगो को दो सिरों वाले बच्चे को दिखाकर लोगो को ठगने का सिलसिला चाइल्ड वेलफेयर के पहल पर ख़त्म हो गया है. दरसल मेले में बच्चो को इस तकनीक से दिखाया जा रहा था की मानो एक बच्चे के दो सिर हों.

नाबालिग बच्चो सें मेले में काम कराये जाने की शिकायत पर चाइल्ड वेलफेयर कोर्ट कार्रवाई की और सच से पर्दा उठना शुरू हो गया. चाइल्ड वेलफेयर के साथ स्थानीय महिला थाना की टीम ने मेले पंहुची और छापामारी कर मेले में काम कर रहे छः बच्चों को मुक्त कराया.चाइल्ड वेलफेयर के सदस्यों ने बताया की सभी छः बच्चो से कड़ी मेहनत कराई जा रही थी और 20 रू0 प्रति व्यक्ति के दर से लोगो को आठवां अजूबा का नाम देकर लोगो को ठगा जा रहा था

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

डिजनीलैंड के जादू घर के बारे में चाइल्ड वेलफेयर कोर्ट को लिखित शिकायत मिली थी , जिसमें नाबालिग बच्चों से काम कराने का मामला उठाया गया था. कोर्ट की चेयरमैन नीता सिन्हा के निर्देश पर चाइल्ड लाइन और महिला थाना की टीम ने डिजनीलैंड में धावा बोला. जांच के क्रम में छः नाबालिग बच्चे पकड़े गए जिन्हें जादू घर में काम पर लगाया था. बच्चों को दो और तीन सिर वाले बच्चे जैसा करतब दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कराई जा रही थी

पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपे गए बच्चे

डिजनीलैंड से मुक्त कराये गये बच्चो से पूछताछ की गई तो पता चला सभी बच्चे देवघर के रहने वाले है. उनसे परिजनों के बारे में जानकारी लेकर परीजनो से संपर्क किया गया .परीजनो के पहुचने के बाद बच्चो को चाइल्ड वेलफेयर कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें बांड भराकर परीजनो को सौंपा दिया गया

दोषी पर होगी कार्रवाई

इस बाबत कोर्ट की चेयरमैन नीता सिन्हा ने बताया कि कही न कही यह मामला चाईल्ड एक्ट से सम्बन्धित है और पुरे मामले की पुरी तरह छानबीन कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी

 

Web Title : EIGHTH WONDER BUILT BY THE CHILD WELFARE FREE