हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल है निरसा की दुर्गापूजा

धनबाद : निरसा के गांधी बाजार में स्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल है. यहां दुर्गा मंदिर परिसर में 51 वां दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. यहां हजारों भक्त मंदिर परिसर में मां के दर्शन को पहुंचते हैं. निरसा चौक से लेकर मंदिर परिसर तक आधा दर्जन तोरणद्वार और रंग बिरंगी रोशनी आकर्षण का केंद्र होगा.

यहां निरसा के ग्रामीण क्षेत्र से भी हजारों भक्त मां का दर्शन करने पहुंचते हैं. उक्त पूजा पंडाल में देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है.गांधी बाजार की स्थापना के समय ही दुकानदारों ने हर्ष के साथ दुर्गा पूजा शुरू की.वर्ष 1980 में मां दुर्गा का भव्य मंदिर बनाया गया. इस पूजा पंडाल में हिन्दु और मुस्लिम साथ मिलकर दुर्गापूजा मानते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर हर क्षेत्र में ऐसा भाईचारा हो दो कभी भी दो समुदाय नहीं लड़ेंगे.

 

 

Web Title : EXAMPLE OF HINDU MUSLIM UNITY NIRSA DURGA PUJA