जन धन योजना में तेजी लाने की कसरत

धनबाद: भारत सरकार से चलायी जा रही जन-धन योजना की रफ्तार बढाने को प्रशासन विवश हुआ है.

सोमवार को समाहरणालय में जन-धन

योजना जिला कार्य समिति की बैठक हुई.

बैठक में सभी बैंकों के प्रबन्धक उप प्रबन्धक और बैंक आॅफ इंडिया के एजीएम थे.

अध्यक्षता डीसी प्रशांत कुमार ने की.

डीसी ने बैंकों से कहा कि जिनका अभी तक खाता नहीं खुला है उनका 25 जनवरी तक खाता खोल दें.

बैठक में 1800 - 3456576 टोल फ्री नंबर जारी किया गया जिसपर फोन करके लोग अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे.

सभी बैंको में यह नंबर जारी करने का निर्देश बैंक अधिकारियांे को दिया गया.  

विभिन्न बैंकों में 2 लाख 17 हजार 807 खाते खुले हैं और इसका एक मात्र उद्देेश्य वैसे लोगो को बैंको से जोड़ना है जिनका अभी तक बैंक में खाता नहीं है.

इस योजना के तहत खाता धारको को रूपे कार्ड भी दिया जाता है.

इसकी मदद से खाता धारक किसी भी प्रकार का स्वदेशी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.




Web Title : EXERCISE TO ACCELERATE IN PUBLIC FUNDS