ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : गोविंदपुर थानाअंतर्गत अमरपुर की नाजिया खातून ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं घर से निकाल देने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है. बिहार के गोपालगंज की नाजिया ने प्राथमिकी में पति फकरे आलम उर्फ सन्नी सास मेहरून निशा, ससुर सोहराब अली एवं देवर दनिश अली को अभियुक्त बनाया है.

पुलिस ने इस संबंध में दहेज अधिनियम के तहत कांड अंकित किया है. कहा गया है कि नाजिया की शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद 10 लाख के लिए प्रताड़ना शुरू कर दिया गया. स्कार्पियो खरीदने के लिए उक्त राशि की मांग की जा रही थी. विगत 30 मई को नाजिया के पिता आजाद आलम उसे देखने अमरपुर आए तो उनके साथ भी गाली-गलौज एवं मारपीट की गई तथा पिता-पुत्री को घर से निकाल दिया.

Web Title : FIR IN DOWRY TORTURE CASE