होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

धनबाद : नगरनिगम की ओर से होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ रविवार को धैया के भेलाटांड़ में स्थानीय लोगों ने प्रगतिशील सर्वसमाज के बैनर तले प्रदर्शन किया. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के वायदे खोखले साबित हो रहे हैं. वह शहरियों को सुविधाएं नहीं देकर सिर्फ टैक्स वसूलने में लगा है. शहर की हालत नरक जैसी बना रखी है. उन्होंने कहा कि निगम जब तक सुविधाएं नहीं देता, तब तक वे टैक्स नहीं देंगे.

Web Title : LOCAL PEOPLE PROTEST AGAINST HOLDING TAX ISSUE