होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

धनबाद : नगर निगमद्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को प्रगतिशील सर्वसमाज के बैनर तले धैया के निवासियों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर निगम के कार्यों पर असंतोष जताते हुए निगम को भ्रष्टाचार का केन्द्र बताया.प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूरा निगम क्षेत्र कुव्यवस्था का शिकार है.

नाली से लेकर पेयजल की समस्या हो या फिर साफ-सफाई का मामला हर क्षेत्र में निगम पूरी तरह फेल है. कहा कि जबतक निगम सुविधा प्रदान नहीं करता तब तक उन्हें किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं दिया जाएगा. संघ के संयोजक अतुल आनंद झा के नेतृत्व में महिला और पुरुषों ने धैया में मेन रोड पर निकल कर विरोध प्रदर्शन किया और सुविधा नहीं दो टैक्स नहीं का नारा बुलंद किया.

 

Web Title : PROTEST AGAINST HOLDING TAX INCREASE