सब-जज और न्यायिक दंडाधिकारी को दी गई विदाई

धनबाद : धनबादबार एसोसिएशन ने मंगलवार को सब-जज 7 डीके मिश्रा और न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की को विदाई दी. दोनों न्यायिक पदाधिकारियों को गुलदस्ता भेंटकर उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई. विदाई समारोह में प्रधान जिला जज अंबुज नाथ सहित कई न्यायिक पदाधिकारी शामिल हुए.

मौके पर बार के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, अधिवक्ता समीरण पाल, पीके भट्टाचार्या, ब्रजकिशोर कर्ण, धनेश्वर महतो, मुकुल तिवारी, नरेंद्र पांडेय, अहमद हुसैन अंसारी, अमित सिंह, केदार महतो, मेघलाल रवानी, अमल महतो, अरविंद कुमार सिन्हा, पोलतू दा, परमेश्वर बारी, अजय भट्ट, सहदेव महतो, टिंकू सिन्हा, गौरी शंकर महतो आदि मौजूद थे.

Web Title : FAREWELL OF SUB JUDGE AND JUDICIAL MAGISTRATE