धनबाद स्टेशन में लगेगी एटीवीएम

  एकतरफ जहां स्लीपर कोच और एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा शुरू की गई है, वहीं आने वाले दिनों में शीघ्र ही अनारक्षित टिकट

  लेने वालों के लिए अब रेलवे सौगात के रूप में धनबाद स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंड मशीन लगाने जा रही है.


  इसमें रुपए और सिक्का डाल कर यात्री अपने गंतव्य स्टेशन का टिकट निकाल सकते हैं.


  इसके अलावा स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा रहेगी, जो स्वैप कर टिकट निकालेंगे.


  जिस यात्री को टिकट निकालने में असुविधा होगी और जो अशिक्षित होंगे, उसके लिए बाकायदा वाणिज्य विभाग की ओर से एक रेलकर्मी को तैनात किया जाएगा, जो यात्रियों की मदद करेंगे.

  ऐसे एटीवीएम से निकलेगा टिकट :


  रेलवेके अनुसार एटीवीएम चलाना आसान है.


  मशीन के स्क्रीन में स्टेशन के नाम अंकित रहेगा.


  यात्रियों को जिस स्टेशन से गंतव्य तक जाना होगा, उक्त स्टेशन का नाम मशीन में फीड करेंगे.


  उसके बाद मशीन स्टेशन का किराया बताएगी.


  फिर किराया भरने रुपए डालने के बाद पलक झपकते ही मशीन से टिकट निकल जाएगा.


  अगर आप कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो स्वैप से टिकट निकालेंगे.


  कार्ड वाणिज्य विभाग द्वारा बनाया जाएगा.


  कार्ड में जितना रुपए चाहें, चार्ज करा सकते हैं.


  विभाग अन्य लोगों को रुपए सिक्का डाल कर टिकट निकालना होगा.


  अगर टिकट कैंसिल कराना है, तो टिकट बुक कराने के दो घंटे के भीतर कैंसिल कराना होगा.


  हालांकि यात्री को एटीवीएम से रुपए नहीं मिलेगा.


  मशीन से बाउचर मिलेगा, जो साधारण टिकट काउंटर पर देने के बाद रुपए मिल जाएगा.


  एटीवीएम मशीन धनबाद रेल मंडल में सिर्फ धनबाद स्टेशन में ही लगेगा.


  बाकी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अंतर्गत राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुगलसराय, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर स्टेशन में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है.


  ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है.


  वे अक्सर टिकट घर के काउंटर पर कतार में लगी भीड़ धक्का-मुक्की के शिकार होते हैं.


  रेलवे मंत्रालय ने भीड़ से राहत दिलाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए देश में 5000 ऑटोमेटिक वेंडिंग टिकट मशीन लगा रही है.


  दिल्ली समेत कई बड़े स्टेशनों में एटीवीएम लग चुकी है.


  अन्य जगहों में मशीन लगाने की कवायद शुरू है.


  रेलवे मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के महाप्रबंधक को पत्र भेज कर धनबाद समेत अन्य बड़े स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने का निर्देश दिया है.


  वाणिज्य विभाग की ओर से शीघ्र ही टेंडर निकाला जाएगा.

Web Title : DHANBAD STATION WILL ATVM