शहर में कुत्तों का खौफ

धनबाद : धनबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगो में कुत्ते को लेकर खौफ बढ गया है खासकर बच्चे व बुढे घरो से बाहर निकलने में डरने लगे है. सराईढेला पीएमसीएच में आज एक दर्जन से ज्यादा मरीज कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लेने पहुचें.

इन मरीजो में ज्यादातर बच्चे व बुजुर्ग की संख्या पाई गई. कतरास, लोयाबाद, बरमसिया, टाटा सिजूआ, घंसाडीह क्षेत्र से आयें मरीजो ने कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लिया.

इन मरीजो ने बताया कि ईलाके में अचानक से कुत्ते की संख्या बढ़ गई और ऐसा लगने लगा है कि किसी दुसरे जगह से धनबाद में कुत्तों को छोड़ दिया गया है मरीज व उनके परीजनो ने इसके लिए नगर निगम को दोषी ठहराया एवं मांग की है कि निगम को इस मामले में हस्तक्षेप करने की जरूरत है ताकि बच्चे व बुढ़े बेखौफ घरो से बाहर निकल सके.

पीएमसीएच में दर्ज आकड़े बता रही है कि पिछले दिसम्बर महीने में कुल 2 हजार से ज्यादा कुत्ते काटने के मरीजो का ईलाज किया गया है.

Web Title : FEAR OF DOGS IN CITY