यातायात नियम तोड़ने वाली महिलाओं पर सख्ती, दर्जनों से वसूला गया जुर्माना

धनबाद : यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले पुरुषो ही बल्कि महिलओं पर भी पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. मंगलवार को धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के पास महिला पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया.

महिला थाना प्रभारी अगुस्टीना लकड़ा के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. महिला पुलिस ने इस दौरान बिना हेलमेट पहने  स्कूटी चला रही दर्जनों गाड़ीयों को पकड़कर जुर्माना  वसूला और आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ा.

महिला थाना प्रभारी ने बताया कि कई बार यह शिकायत मिल रही थी की कई लड़कियां बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड लेकर स्कूटी चलाती है इसी के मद्देनजर ख़ास महिलाओं के लिए यह अभियान चलाया गया और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Web Title : FINES IMPOSED STRICTLY ON WOMEN BREAKING TRAFFIC RULES