जेपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ फुंका सीएम का पुतला,

धनबाद :  झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) द्वारा आयोजित छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षाफल से असंतुष्ट अभ्यर्थियों के द्वारा रांची में जेपीएससी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन और सड़क जाम के दौरान पुलिस द्वारा किया गया बल प्रयोग के खिलाफ धनबाद जिला आजसू छात्र संघ ने रणधीर वर्माचौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

छात्र नेता हीरालाल महतो ने कहा कि सीएम की हीटलर शाही कही से बर्दाश नही की जायेगी.  हिरालाल महतो ने कहा की रांची में जेपीएससी बोर्ड के समीप संवैधानिक रूप से धरना पे बैठे छात्रो पर हुई लाठी चार्ज का आजसू पुरजोर विरोध करती है.

जेपीएससी बोर्ड, रघुवर सरकार के साथ मिलकर आरक्षण निति को ही हटाने पे लगे हुऐ हे, गत जेपीएससी की परीक्षा में कम अंक लाने वाले जनरल के छात्रो को पास कर दिया जाता हे और ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी के छात्रो फ़ैल कर दिए जाते है.

रांची में इसी अन्याय के विरोध में धरने पे बैठे छात्रो पर लाठी चार्ज करवाकर रघुवर सरकार ये सोचती हे की अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वालो को चुप करा देगी तो ये उनकी ग़लतफहमी हे, जब जब छात्रो के साथ किसी प्रकार की अन्याय होगी तब तब आजसू छात्र संघ आंदोलन करेगी.

इस कार्यक्रम में पी० के० रॉय छात्र संघ सचिव विशाल महतो, डब्लू दास, बबलू सिंह, जगन्नाथ महतो, रवि दास, रेवतलाल,कवलजीत सिंह, आकाश महतो, सूरज पासवान, संतोष महतो, दिनेश दास, विश्ववजीत महतो, उत्पल मंडल, गौतम धीवर, मंगल सिंह, सुनील मालाकर, दारा सिंह आदि छात्र संघ सदस्य मौजूद थे.

Web Title : CM BLOWS EFIGY AGAINST LATHI CHARGE