एलआइसी शाखा वन की कार्यालय में लगी भीषण आग, दो दिन बाद कामकाज

धनबाद : बरटांड स्थित एलआईसी शाखा वन कार्यालय में दो दिनों बाद फिर से कामकाज शुरू हो जाएगा. कार्यालय को दूसरी जगह शिफट नहीं किया जाएगा.

कार्यालय की तीसरी मंजिल से जले कागजात, आलमारी, टेबुल-कुर्सी, कंप्यूटर आदि सामान मजदूर लगाकर हटाने का काम गुरुवार दोपहर शुरू हो गया.

इस शाखा के चीफ मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि जलकर खाक हुए पुराने फाइल थे.

नए फाइल कार्यालय के दूसरे तल पर सुरक्षित हैं. डाटा ऑनलाइन से पॉलिसी होल्डरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

बताते चलें कि बुधवार शाम को कार्यालय के तीसरे तल पर शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई.

जब आग लगी उस वक्त सभी कर्मी समेत चीफ मैनेजर कार्यालय बंद कर निकलने वाले थे.

इसी समय देखा गया कि सीढ़ी के उपर बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट हो गया. एलआइसी कर्मियों में आग के कारण अफरातफरी मच गयी.

कार्यालय को छोड़कर सभी सड़क पर आ गए. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड व धनबाद थाना को इसकी सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग पांच दमकल के साथ और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. अग्निशमन विभाग ने देर रात तक आग पर काबू पाया.

Web Title : FIRE CAUGHT IN LIC BRANCH 1 AT DHANBAD