पहला वैशाख में खिलाडियों ने की फुटबॉल पूजा

धनबाद : धनबाद के जगजीवन नगर ग्राउंड में शनिवार को पहला वैशाख के उपलक्ष्य में फुटबॉल खिलाडियों ने अपने फुटबॉल की पूजा कर सत्र की शुरुआत की.

पूजा के बाद सभी को प्रसाद खिलाया. खिलाडियों ने बताया कि बंगाल से सटे होने के कारण झारखण्ड में भी इस पूजा का महत्व है.बंगाल में आज ही के दिन से फुटबॉल खिलाड़ी सत्र की शुरुवात करते है.

आज के दिन से ही सभी खिलाडी नए फुटफॉल और नए जर्सी के साथ मैदान मे उतरते है.

Web Title : FIRST VAISHAKH PLAYERS PLAY FOOTBALL