एनसीसी 36 बटालियन ने रोड सेफ्टी के लिए किया लोगो को जागरूक

धनबाद : रोड सेफ्टी को लेकर शनिवार को एनसीसी 36 बटालियन झारखण्ड के द्वारा लोगो में जागरूकता फ़ैलाने को लेकर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड से रैली निकाली गई जो  गोल्फ ग्राउंड होते हुए एसएसएलएनटी कॉलेज से रणधीर वर्मा चौक तक गई.

रैली में आते जाते वाहनों को रोककर सेफ्टी से सम्बंधित जानकारी लोगो को दी गई. साथ ही उन्हें बताया गया की रोड में गाड़ी चलते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.

वही एनसीसी 36 बटालियन झारखण्ड के कर्नल बीए मधु ने बताया की लोग गाड़ी चलाते समय लापरवाही करते है. लोग गाड़ी चलते समय ना सेफ्टी बेल्ट लगाते है और ना ही हेलमेट पहनते है. जिससे होनेवाली दुर्घटना से लोगो को बचाना मुश्किल हो जाता है.

Web Title : NCC 36 BATTALION RAISES AWARENESS FOR ROAD SAFETY