धनबाद में भी स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत

धनबाद : सरकार द्वारा झारखण्ड में युवाओं को प्रोत्साहित करने और जमीनी स्तर पर उन्हें सुविधाएं जुटाने में सहायता करने लिये मोदी सरकार की योजना 'स्टार्ट अप इंडिया' की शुरुआत हो गई है.

शनिवार को धनबाद के पीके राय कॉलेज में स्टार्ट अप झारखण्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रजावलित कर किया गया.  

बीआईटी , पीके राय और आईएसएम के सेकड़ो छात्र छात्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए.  वही कार्यकर्म में जीबीआई के सीईओ श्री निवास और  धनबाद उपायुक्त एवं सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल तथा धनबाद विधायक राज सिन्हा   समेत जिले के कई अधिकारी शामिल हुए.

जीबीआई के सीईओ श्री निवास ने बताया की युवाओं द्वारा नये - नये अविष्कार और आईडिया को लेकर सरकार एक नया झारखण्ड का निर्माण करेगी 

Web Title : STARTUP INDIA STARTS IN DHANBAD