धनबाद चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने रोका बाल विवाह

कतरास :  कतरास पुलिस और धनबाद चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी एक बाल विवाह को रोक पाने में सफल हुई. लड़का लड़की पक्ष को सीडब्लूसी की न्यायालय में बुलाकर उनकी कांसिलिंग की गयी जहां दोनो पक्ष ने इस विवाह को अगले एक साल तक के टालने के प्रस्ताव पर सहमती व्यक्त की.

सीडब्लूसी बांड भरवाकर युवक वुवती को अलग रहने की हिदायत के साथ परीजनो को सुपुर्द किया. बताया जाता है कि एक ही जाति से आने वाले युवक युवती शादी की नीयत से घर से भागकर शुक्रवार को कतरास लिलोरी मंदिर पहुंचे गये.

दोनो ने रात मंदिर में ही गुजारी. सुबह स्थानीय लोगो की सूचना पर कतरास पुलिस को खबर दी गयी. युवक युवती बरवअडडा के निवासी होने की वजह से कतरास पुलिस दोनो को बरवाअडडा पुलिस के हवाले कर दिया जहां से दोनो को अपने परिवार के साथ सीडब्लूसी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

सीडब्लसी सदस्य शंकर रवानी ने कहा कि युवक की उम्र जहां 20 वर्ष है वही युवती महज 17 साल की है ऐसे में दोनो का विवाह बाल विवाह माना जायेगा. अगर शादी होती तो बाल अधिनियम के तहत युवक को जेल होगी.

शादी नही होने और कानून का पालन करने की वजह से बांड भराकर युवक को छोड़ दिया गया.

Web Title : DHANBAD CHILD WELFARE SOCIETY STOPPED CHILD MARRIAGE