बेसिल की संपत्ति की नीलामी को लेकर 17 अप्रैल को धरना

धनबाद : बेसिल निवेशक एवम अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा एक बार फिर से आंदोलन के मूड में है. बेसिल की जप्त संपत्ति की नीलामी कराने की मांग को लेकर मोर्चा ने आगामी 17 अप्रैल को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने का निर्णय लिया है.

यह जानकारी मोर्चा के महासचिव दिनेश रवानी ने दी. उन्होंने कहा कि बेसिल के संचालकों ने धनबाद के हजारों निवेशकों का करोडो रुपया हड़प लिया है.

कंपनी की चल अचल संपत्ति को जप्त कर नीलामी कराने की मांग धरना के माध्यम से होगी. धरना में जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, महा सचिव रमेश रही मुख्य रूप से उपस्थित होंगे.

Web Title : AUCTION OF BASIL PROPERTY AUCTION ON APRIL 17